ताजा खबरें

ब्रेकिंग जशपुर शासकीय आदर्श उ.मा.विद्यालय में बढ़ाई गई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि, पढ़िए कब तक बढ़ी तिथि, ओर इन्हें मिलेगा प्रवीण सूची के आधार पर वरीयता

Advertisements
Advertisements

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ 24 नेटवर्क : – शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एडमिशन प्रारंभ हो चुके है, जिसके अन्तर्ग कक्षा 6वीं में 35 ( अनुसूचित जनजाति-28, अनुसूचित जाति-5, सामान्य/पिछड़ा वर्ग-2), कक्षा 7 वीं में अनुसूचित जनजाति की 4, कक्षा 8 वीं में अनुसूचित जाति की 1 और कक्षा 9 वीं में 2 (अनुसूचित जाति-1, सामान्य/पिछड़ा वर्ग-1) रिक्त सीटों पर छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।

Advertisements

30 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

इस सम्बंध में विद्यालय की प्राचार्य कमला केरकेट्टा ने बताया कि उक्त कक्षाओं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों से 22 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढा दी गयी है। अब प्रवेश के इच्छुक छात्र स्वयं या उनके अभिभावक शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में या ज़िले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में जाकर अपना आवेदन 30 जुलाई 2021 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।

इनको मिलेगी वरीयता

पिछली उत्तीर्ण कक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर वर्गवार प्रावीण्य सूची तैयार कर वरीयता क्रम के अनुसार पात्र आवेदकों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उदाहरण के लिए कक्षा 5वीं के प्राप्तांकों के आधार पर बनने वाली वर्गवार प्रावीण्य सूची से पात्रतानुसार कक्षा 6वीं प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। छात्रों के प्रवेश की जानकारी विद्यालय की वेबसाइट www.govtmodelhssjashpur.in पर भी उपलब्ध है।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय जशपुर का यह इकलौता सरकारी स्कूल है जहां सीबीएसई पाठ्यक्रम हिंदी माध्यम में पढ़ाया जाता है। यह एक आवासीय विद्यालय है, जिसका स्कूल भवन और छात्रावास एक ही परिसर में स्थित हैं।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal