Breaking Jashpur : नाबालिग स्कूली छात्रा का अपहरण कर,दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। स्कूली छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दुलदुला थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी प्रार्थी ने 15 सितंबर मामले को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष 04 माह की है। उसकी पुत्री दिनांक 13 सितंबर को प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी, जो वापस घर में नहीं आई। प्रार्थी ने शंका किया कि उसकी नाबालिग पुत्री को ग्राम रायडीह निवासी अमरदीप केरकेट्टा बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में धारा 363 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल की सहायता से तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए 04 घंटे के भीतर अपहृता को ग्राम बम्हनी भेड़ीटोली में आरोपी अमरदीप केरकेट्टा के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। अपहृता का महिला विवेचक से कथन कराने पर आरोपी अमरदीप केरकेट्टा द्वारा उसे शादी करूंगा कहकर बहला-फुसलाकर भगाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करना बताया। प्रकरण में आरोपी अमरदीप केरकेट्टा 21 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्रवाई, अपहृत बालिका के बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तार करने में एऐसे विपिन किषोर केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, आरक्षक अलेकसियुस तिग्गा, आरक्षक आनंद खलखो,महिला आरक्षक सपना इंदवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal