जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : भारत सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग ने गणतंत्र दिवस 2022 के मुख्य अतिथि माननीय चिंतामणि महाराज ,संसदीय सचिव छतीसगढ़ शासन, विनय भगत विधायक जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक की गौरवशाली उपस्थिति में, जशपुर के एन ई एस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित को जिला ग्रीन चैंपियन पुरूस्कार प्राप्त हुआ,।यह पुरूस्कार जिले के एकमात्र महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है।पुरूस्कार के मापदंडों में 2021-22 में परिसर प्रांगण की हरियाली परिसर स्थल में उपलब्ध संसाधनों एवम स्वच्छता सेनेटाइज़ेशन, हाइजीन वेस्ट मैनजमेंट ,वाटर मैनजमेंट ,एनर्जी मैनजमेंट, और ग्रीनरी मैनजमेंट के लिए भारत सरकार की स्वच्छता ,एवम एक्शन प्लान कमेटी ने साक्षात्कार निरीक्षण, एवम समस्त व्यवस्थाओं को उपयुक्त एवम सर्वोत्तम व्यवस्था को देखते हुए यह पुरूस्कार प्रदान किया है।पुरूस्कार संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित को प्रदान किया गया उन्होंने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है,की हमारे परिसर में छात्र छात्राओं एवम समस्त स्टाफ के लिए एक आदर्श वातावरण का निर्माण किया गया है,इसके लिए पूरे छात्र समूह के साथ साथ महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का योगदान अहम है।इस पुरूस्कार को प्राप्त करने हेतु डॉ विजय रक्षित के साथ डॉ अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे,जिला प्रशासन के साथ ही महाविद्यलय के समस्त अधिकारियों कर्मचारियो ने बधाई दी है।
