Breaking Jashpur, अब निशाने पर आए राजीव गांधी शिक्षक मिशन के डीएमसी,गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा करेगी थाने का घेराव

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। दिव्यांग केंद्र में विशेष बालिकाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना उजागर होने के बाद,प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी विनोद पैंकरा आ गए है।

भाजपा की युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता सिटी कोतवाली का घेराव कर,डीएमसी के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन देगी। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नितिन राय ने बताया कि आदिवासी बच्चियों के साथ हुए अन्याय और अत्याचार के लिए सीधे तौर पर डीएमसी जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि आरोपी केयर टेकर के खिलाफ बच्चे लंबे अरसे से शिकायत कर रहे थे,लेकिन उन्होंने इसे जानबूझ कर उपेक्षित किया। भाजपा का आरोप है कि खनिज न्यास निधि से संचालित इस दिव्यांग केंद्र में जम कर भ्र्ष्टाचार किया गया है। आरोप तो यह भी लगाया जा रहा है कि लाकडाउन काल का वेतन देने के लिए कर्मचारियों से जमकर वसूली की गई है। 8 वी क्लास से ऊपर के बच्चे रख कर उनके नाम से अवैध रुपए आहरित किए गए। भाजपा का सबसे बड़ा आरोप है कि इस अमानवीय और शर्मनाक घटना होने के बावजूद सत्ता पक्ष के कुछ नेता डीएमसी को बचाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal