जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सड़क सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता करने के लिए अब एनएच सहित जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर स्थित ढाबो में तीसरी आंख की पहरेदारी बैठाई जाएगी। एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर ढाबा संचालको की बैठक लेकर उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला सीसीटीवी कैमरा और सड़क किनारे फेंसिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ हो ढाबा में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के साथ पार्किंग स्थल में चौकीदार नियुक्त करने और पर्याप्त रोशनी की पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। हादसा होने की स्थिति में हाइवे पेट्रोल को तत्काल सूचना देने की समझाइश भी संचालको को दी गई है।