जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित लोदाम चौकी क्षेत्र के ग्राम कुडिंग महुआटोली में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक ग्रामीण के घर देशी कट्टा लिए चार नकाबपोशो ने हमला कर कर दिया। पुलिस से की गई शिकायत में मनकुवारी बाई ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े 9 बजे वह घर मे खाना पका रही थी। इसी दौरान चारो बदमाश घर मे घुस आए और देशी तमंचा दिखाते हुए,जान से मारने की धमकी देते हुए उसे और उसके पति सुरेश दास व बच्चों को आंगन में ले आये। यहां लुटेरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए की मांग करने लगे।
दहशत में आई प्राथिया ने लुटेरों को 10 हजार रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद दो लुटेरे घर के अंदर घुस कर आलमारी और पेटी की तलाशी लेने लगे। इस दौरान मौका देख कर पीड़िता का पति मदद के लिए शोर मचाने लगा। आवाज सुनकर बगल से ससुर रामदास के साथ पड़ोसी दुबराज व देवानन्द दास मौके पर पहुँच गए। इन लोगो ने तलाशी ली रहे लुटेरों को कमरे में बंद कर दिया।
इसी बीच एक लुटेरे ने वृद्ध रामदास के सिर पर कट्टा अड़ा दिया और अंदर कमरे में खिंचने लगा। लुटेरों के खतरनाक इरादे को भांप कर रामदास लुटेरों से भिड़ गए। उन्होंने,लुटेरे के हाथ को पकड़ कर कट्टा छीनने का प्रयास किया। इसे देख कर एक लुटेरे ने वृद्ध रामदास पर लकड़ी से हमला कर दिया। वृद्ध के साथ मारपीट होता देख कर पास खड़े ग्रामीण दुबराज ने लुटेरे पर कुल्हाड़ी के उलट ओर से हमला कर दिया। हमले में लुटेरा मौके पर ही धराशायी हो गया। साथी को घायल होता देख,बाकी लुटेरे घबरा गए और हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। प्रार्थिया के मुताबिक फरार लुटेरों ने नगदी 10 हजार के
अलावा,45 हजार के सोने और चांदी के जेवर लूट लिए है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।