ताजा खबरें

Breaking jashpur : शराबियों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने के मामले में 33 आरोपी गिरफ्तार,,,,

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में पुलिस ने 33 प्रकरण जिले भर में दर्ज किए हैं 1 दिन में की गई इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है मामले पुलिस ने 33 आरोपियों के drunken arrested विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है,

Advertisements

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध जिले भर के थाना चौकियों में कार्यवाही की गई, इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने के मामले में कार्रवाई की गई है, जिसके अंतर्गत थाना जशपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए 6 मामले दर्ज किये गे जिसमे 6 प्रकरण में आरोपी रामवीर उम्र 24 साल निवासी लुईकोना, रामवृक्ष राम उम्र 53 साल निवासी डोड़काचौरा जशपुर, नवीन कुजूर उम्र 25 साल निवासी लुईकोना, रंजीत एक्का उम्र 23 साल निवासी लुईकोना, आदित्य तिग्गा उम्र 18 साल निवासी सारूडीह जशपुर, सुरेन्द्र कुमार उम्र 32 साल निवासी डोड़काचौरा, के खिलाफ कार्यवाही की गई,

वही थाना दुलदुला 1 प्रकरण में आरोपी भागीरथी सिंह उम्र 26 साल निवासी सिरिमकेला, चौकी करडेगा 1 प्रकरण में आरोपी बृजनाथ राम निवासी उम्र 33 साल निवासी गट्टीमुड़ा, चौकी आरा 1 प्रकरण में आरोपी प्रवेश नायक उम्र 31 साल निवासी ढोलडांड़, थाना आस्ता 01 प्रकरण में आरोपी गणेश राम उम्र 29 साल निवासी खम्हली, थाना बागबहार 2 प्रकरण में आरोपी छोटेलाल राम उम्र 60 साल निवासी माकरचुंआ, उजित राम उम्र 33 साल निवासी बसंतपुर, थाना बगीचा 2 प्रकरण में आरोपी जगबीर राम उम्र उम्र 45 साल निवासी गम्हरिया, मदिस्ताना खलखो उम्र 39 साल निवासी ओड़का,

चौकी दोकड़ा 2 प्रकरण में आरोपी संजय साहू उम्र 36 साल निवासी बंदरचुंआ, अमित गुप्ता उम्र 26 साल निवासी बंदरचुंआ, थाना तपकरा 1 प्रकरण में आरोपी विजय चौहान उम्र 45 साल निवासी घुमरा, चौकी मनोरा 1 प्रकरण में आरोपी लालदेव राम उम्र 22 साल निवासी बिरला टुकूपानी, थाना फरसाबहार 1 प्रकरण में आरोपी बलभद्र यादव उम्र 30 साल निवासी महकुलटोली फरसाबहार,

थाना कांसाबेल 5 प्रकरण में आरोपी मनोज यादव उम्र 21 साल निवासी गरियादोहर, मुनेस्वर साय उम्र 28 साल निवासी फरसाकानी, पप्पू यादव उम्र 21 साल निवासी पोंगरो, दियान्सु सिदार उम्र 22 साल निवासी चिड़ोरा, अभय सिंह उम्र 28 साल निवासी पोंगरो,

थाना पत्थलगांव 4 प्रकरण में आरोपी अनित कुमार यादव उम्र 36 साल निवासी बिलाईटांगर, अनिल लकड़ा उम्र 37 साल निवासी पाकरगांव, गंगाराम साहू उम्र 50 साल निवासी पत्थलगांव, सोहन चौहान उम्र 41 साल निवासी रेस्टहाउस पारा, चौकी सोनक्यारी 1 प्रकरण में आरोपी मनमोहन राम उम्र 35 साल निवासी माझाटोली, थाना कुनकुरी 4 प्रकरण में आरोपी सुनील टोप्पो उम्र 25 साल निवासी निवासी खारीझरिया, सुरजन राम निवासी खारीझरिया, मुनेष्वर राम उम्र 32 साल निवासी खारीझरिया, ओस्कार तिग्गा उम्र 42 साल निवासी दमगड़ा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal