Breaking Jashpur : जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों द्वारा मकान तोड़ने साथ ही मारपीट के मामले में पुलिस ने महिला पुरुषों सहित 16 आरोपीयो को किया गिरफ्तार,

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में ग्राम भादू में सालो से कब्जे की जमीन पर घर बनाकर रहे एक परिवार के घर को ग्रामीणों द्वारा मिलकर तोड़ दिए जाने एवं मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,

VIDEO : जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों द्वारा तोड़े गए मकान के मामले में पुलिस ने तत्काल जुर्म दर्ज की कार्यवाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी घटना की विस्तृत जानकारी पढ़िए,,,,

 

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षो में विवाद था सन्ना थाना क्षेत्र के भादुपटकोना के रहने वाले रामजन भगत उम्र 35 साल ने 28 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर में उसके द्वारा तीन वर्ष पूर्व से काबिज किया हुआ जमीन जिसमें एक मकान बना है, उस मकान को 30 से 40 महिला पुरूष द्वारा मिल कर बाउंड्रीवाल सहित पूरे मकान को तोड़फोड़ कर दिया गया, जिसमे उसका डेढ़ लाख का नुकसान हुआ साथ ही प्रार्थी और उसकी मॉं से मारपीट किये गया, मामले में पुलिस ने धारा 147, 427, 323 तहत् अपराध दर्ज कर जाँच शुरू की

Breaking Jashpur : युवती को शादी का झांसा देकर 10 वर्ष तक दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार दो बार करा चुका था दवा खिलाकर गर्भपात

उन्होंने बताया कि प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सन्ना एवं चौकी सोनक्यारी पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है , दिलकुमार भगत उम्र 51 साल निवासी नगरटोली, 2-हिरण कुमार भगत उम्र 55 साल, 3-संजीत कुमार उम्र 27 साल 4-बघनु भगत उम्र 41 साल निवासी भादूपटकोना, 5-विनोद भगत उम्र 36 साल निवासी सन्ना, 6-छोटन भगत उम्र 50 साल निवासी चचरी, 7-जतरू भगत उम्र 41 साल निवासी चंदाडीपा, 8-बिरहु भगत उम्र 60 साल निवासी बहोरा, 9-सुकरू भगत उम्र 40 साल निवासी भूरसाकोना, 10-लालसाय उम्र 48 साल निवासी कवई एवं महिला 11-बसो कुजूर उम्र 37 साल, 12-चुमनी भगत उम्र 40 साल निवासी भादूपटकोना, 13-मुन्नी भगत उम्र 37 साल निवासी बहोरा, 14-सुधावती भगत उम्र 41 साल निवासी सरनाटोली, 15-झिली भगत उम्र 30 साल, 16 सिलमईत भगत उम्र 65 साल निवासी भादूपटकोना* को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है,

Good News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में पहली बार हो रहा एडवेंचर स्पोर्ट्स की बेसिक ट्रेनिंग, मयाली नेचर रिसॉर्ट्स पार्क पहुंची ‘द एडवेंचर क्वेस्ट, एक अप्रेल से प्रारम्भ होगा विभिन्न एडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग, जिले का नाम भी एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए देश में जाना जायेगा, प्रयास जारी है : यू. डी. मिंज

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरतलाल साहू, स.उ.नि. देवनारायण यादव, प्र.आर. सुखनाथ भगत, प्र.आर. प्रभन साय भगत, आर. उमेश भारद्वाज, आर. बूटा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,