ताजा खबरें

Breaking Jashpur :  गांजा बेचती महिला को घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला के पास से 150 ग्राम गांजा बरामद, जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी….

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की पुलिस लगातार गांजा तस्करो पर कार्यवाही कर रहे है, ताजा मामले में लोदम पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26.10.2021 को मुखबिर से चौकी लोदाम पुलिस को सूचना मिली कि लोदाम बाजारडांड़ की रहने वाली खुश्बु गुप्ता अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिये बाजारडांड़ के पास खड़ी है। इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी लोदाम हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के बाजारडांड़ के पास जाकर विधिवत् खुश्बु गुप्ता की तलाषी लेने पर उसके कब्जे से एक पीला रंग के थैला में रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा वजनी 150 ग्राम कीमती 1500 रू. मिला एवं गांजा बिक्री का रकम 500 रू. मिला। मामले में आरोपिया खुश्बु गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी लोदाम बाजारडांड़* के विरूद्ध चौकी लोदाम में 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही ही गई है।
उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में प्रकरण में चौकी प्रभारी लोदाम स.उ.नि. ईष्वर वारले, प्र.आर. 47 भुनेष्वर भगत, आर. 769 जशवंत मिंज, आर. 773 प्रकाश मिंज, म.आर. 608 जयादेवी पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोलता समाज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व बंधु मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए,सर्व समाज मंगल भवन के लिए की 50 लाख रूपये की घोषणा,रामचंडी गढ़ फुलझर क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा,,

Rashifal