Breaking Jashpur :  युवती को शादी करने का झांसा देकर दिल्ली एवं चतरा (झारखंड) ले जाकर 5 माह तक दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क।  घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।की  थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत 19 वर्षीय पीड़िता दिनांक 09.07.2020 को थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका जान पहचान सलमान अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी सिमरिया बन्देडांड़ जिला चतरा (झारखंड) से सोशल साईट फेसबुक के माध्यम से हुआ था, उसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गया। दिनांक 01.01.2020 को सलमान अंसारी अपने कांसाबेल आने की सूचना पीड़िता को फोन के माध्यम से दिया, तो पीड़िता अपने घर में बिना किसी को बताये कांसाबेल बस स्टैंड आ गई और वहां पहले से मौजूद सलमान अंसारी से मिली, उसके बाद पीड़िता को वह बस में बैठाकर रायगढ़ ले गया, फिर ट्रेन के माध्यम से दिल्ली ले जाकर ऑटो के माध्यम से दिल्ली स्थित गोविंदपुरी में ले गया। सलमान अंसारी गोविन्दपुरी में किराया का मकान लेकर पीड़िता को 05 माह तक अपने साथ रखा इस दौरान वह पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। माह मई 2020 में सलमान अंसारी एवं पीड़िता दिल्ली से वापस बिलासपुर तक आये, फिर बिलासपुर से कांसाबेल तक वे चारपहिया वाहन के माध्यम से आये। सलमान अंसारी द्वारा पीड़िता को कांसाबेल तक छोड़कर पुनः अपने साथ लाये चारपहिया वाहन में बैठकर चला गया। कांसाबेल बस स्टैंड से पीड़िता को कांसाबेल की पुलिस द्वारा पीकअप वाहन में बैठाकर उसके निवास तक भेजा गया। पीड़िता 18 दिनों तक क्वारेंटाईन सेंटर में रही, फिर अपने घर में रहती थी। दिनांक 30.06.2020 को सलमान अंसारी पुनः पीड़िता के गांव में मारूती वाहन से आया, उस दौरान यह घर में अकेली थी। सलमान अंसारी द्वारा उसे अपने साथ चलने को कहने पर यह घर से कुछ सामान को पकड़कर उसके वाहन में बैठ गई, फिर सलमान अंसारी उसे चतरा ले गया, चतरा में 02 दिन तक एक मकान में रखने के बाद उसे अपने घर सेमरिया ले गया। ग्राम सेमरिया में पुलिस द्वारा पूछताछ कर पीड़िता के परिजनों को सूचना देने पर परिजन उसे अपने साथ लेकर गांव में आये। पीड़िता द्वारा सलमान अंसारी के दुष्कर्म करने के संबंध में परिजनों को बताई, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी के दिल्ली में होने की सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित कर दिल्ली जाकर प्रकरण के फरार आरोपी सलमान अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी सिमरिया बन्देडांड़ थाना सिमरिया जिला चतरा (झारखंड) को 4-5 दिन के अथक प्रयास एवं दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली के गोविंदपुरी ट्रांजिट कैप ए-124 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे संबंधित क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय से ट्राजिट रिमांड प्राप्त कर कांसाबेल लाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. टी.आर. सारथी, आर. 471 विनोद यादव, आर. 413 अविताब भगत, आ. 606 पंकज तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal