जशपुर शासकीय जमीन की हेराफेरी कर लाखों रुपए में बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के द्वारा शासकीय जमीन को स्वयं का जमीन बताकर धोखा छड़ी से बेच दिया गया था, धोखे का शिकार हुई महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है, इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव क्षेत्र की रहने वाली महिला ने 23 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि मार्च 2022 में रामनारायण ठाकुर ने शैलेष भगत एवं अन्य 1 व्यक्ति को इसके घर में लाकर बोला कि शैलेष भगत के पुत्र का रायपुर में तत्काल ऑपरेशन कराना है, इसके लिये रकम की आवश्यकता है। झांसी में लेकर शासकीय जमीन को निजी जमीन बताकर पीड़िता को 40 डिश्मिल जमीन बेच दिया इस दौरान पीड़िता ने शैलेश भगत को 5 किस्तों में 5 लाख 30 हजार का भुगतान भी कर दिया,
लेकिन इसके बाद जब पीडीत द्वारा जमीन को रजिस्ट्री कराने कहने पर टाल-मटोल करने लगे, प्रार्थिया ने जमीन के आसपास के लोगों एवं ग्राम सरपंच से जानकारी लेने पर उक्त जमीन को शासकीय जमीन होना पता चला, जिसके बाद शैलेष भगत से दी गई रकम को वापस मांगने पर शैलेष भगत द्वारा पॉंच लाख दस हजार रू. का चेक दिया गया,पीड़ित द्वारा चेक को बैंक में जमा चेक करने पर चेक बोनस हो गया, मामले में पुलिस ने आरोपियों द्वारा शासकीय जमीन को अपना बताकर प्रार्थिया से रूपये ठगी कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने धारा 420, 120(बी) के तहत् अपराध मामले दर्ज कर लिया,
मामले में पुलिस ने आरोपी शैलेष भगत उम्र 39 साल निवासी केराकछार पटेलपारा एवं रामनारायण ठाकुर उम्र 40 साल निवासी खारढोढ़ी स्कूलपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, वहीं मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पुलिस पता-तलाश कर रही है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मल्लिका तिवारी, स.उ.नि. एन.पी.साहू, स.उ.नि. जे.आर. मिर्रे, आर. लव कुमार चौहान एवं आर. भवानी लाल कहरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
