जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : नारायणपुर पुलिस ने आधी रात को विवाहित महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है, इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नारायणपुर क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना में दिनांक 4 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ पूर्व परिचित आरोपी मनोज कुमार द्वारा 27 जनवरी की रात्रि 11ः00 बजे उसके घर में प्रवेष कर प्रार्थिया के मना करने पर दुष्कर्म किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 450, 376 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के उसके निवास में होने की जानकारी मिलने पर थाना नारायणपुर स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिश देकर आरोपी मनोज राम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी मनोज कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी बेने थाना नारायणपुर को दिनांक फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उ.नि. जगसाय पैंकरा, स.उ.नि. सुनेष्वर साय पैंकरा, आरअषोक कंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।