Breaking jashpur : आंगनबाड़ी का ताला तोड़कर चोरी करने के प्रयास के मामले में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, अधीर रात चोरी करने घुसा था भवन में,,,,,

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले की सन्ना पुलिस ने आंगनबाड़ी भवन में आधी रात को चोरी करने के प्रयास के मामले में ग्रामीणों की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया है,

इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
प्रार्थी शंभु नागवंशी उम्र 21 साल निवासी उपरभादू ने 6 मई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह 5 मई की रात करीबन 3 बजे अपने दोस्त के साथ कहीं से वापस आ रहा था उसी दौरान रास्ते में यह दोनों देखे कि गांव में स्थित आंगनबाड़ी भवन का दरवाजा खुला हुआ था, भवन के अंदर से टार्च की रोशनी आ रही थी। प्रार्थी एवं उसका दोस्त दोनों भवन आंगनबाड़ी केन्द्र के पास गये तो देखे कि भवन में रखे आलू, मुंगफली, खाने का तेल एवं गिलास दरवाजा में पड़ा हुआ था एवं भवन के अंदर एक व्यक्ति पूर्व से मौजूद था,

जशपुर पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं, जनदर्शन में पहुंची पीड़िता द्वारा शारीरिक शोषण के संबंध में की गई शिकायत में पुलिस ने आरोपी को चंद घण्टो में किया गिरफ्तार,,

उक्त व्यक्ति प्रार्थी एवं उसके दोस्त को देखकर अचानक उन्हें धक्का देकर भाग रहा था, भागने के दौरान वह व्यक्ति एक सुरंगनुमा गढ्ढे में गिर गया, उक्त व्यक्ति गोपाल राम बड़ाईक को गांववालों के सहयोग से पकड़े एवं थाना सन्ना को सूचित किये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया,

धर्म संस्कृति : जैन समाज पंचकल्याणक महा महोत्सव का भगवान के मोक्ष कल्याणक के साथ हुआ भव्य समापन, निकली भव्य शोभायात्रा,देखिये आयोजन की झलकियां,,,,

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी गोपाल राम बड़ाईक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी गोपाल राम बड़ाईक उम्र 55 साल निवासी उपरकोपा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरतलाल साहू, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, आर.क्र. सुरेश राम, आर.क्र. प्रदीप तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Rashifal