जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क यातायात व्यवस्था को जिले में सुचारू रूप से संचालित करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऊपर चलानी कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को जिला के विभिन्न थाना, चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का ब्रीथ एनलाईजर के माध्यम से चेक कर एवं तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही गई। साथ ही प्रत्येक वाहनों को बारीकी से चेक किया गया। यातायात शाखा जशपुर द्वारा 7 प्रकरण एवं थाना तपकरा द्वारा 01 प्रकरण में शराब पीकर वाहन चलाते हुये पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया।
जशपुर शहर में एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 21 प्रकरण में 5600 रू., थाना कुनकुरी द्वारा 5 प्रकरण में 1000 रू., थाना पत्थलगांव द्वारा 3 प्रकरण में 600 रू. थाना फरसाबहार द्वारा 01 प्रकरण में 500 रू., थाना बगीचा द्वारा 05 प्रकरण में 1500 रू. कुल 9200 रू. शमन शुल्क वसूल किया गया है।यातायात शाखा जशपुर द्वारा न्यायालय में पेश किये गये 03 प्रकरण में वाहन चालकों के विरूद्ध न्यायालय द्वारा 24 दिसम्बर को 10-10 हजार रू. का अर्थदण्ड लगाया गया है।