जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : होली के त्योहार को शांति पूर्ण एवं शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के उदेश्य से जशपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, सिटी कोतवाली से पुलिस के जवानों ने शहर की हर सड़क गली-मोहल्लों का भ्रमण किया। इस दौरान सड़क पर दिखने वाले कुछ आवारा तत्वों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ भी की। ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे ओर आम जन भयमुक्त होकर होली का त्योहार मना सके।
रंगों त्योहार होली कल पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया जायगे जिसे लेकर पुलिस ने शहर में चाक चोबन्ध सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है, पुलिस के जवानों को शहर के चोक चौराहों गली मोहल्लों में तैनात कर दिया गया, सिटी कोतवाली से निकल कर पुलिस के जवानों ने ऊपर रोड होते हुए महाराजा चौक, बिरसा मुंडा चौक, जैन मंदिर चौक, बस स्टैंड, पुरानी टोली, होते हुए सिटी कोतवाली तक फ्लैग मार्च निकाला,
इस दोरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सिटी कोतवाली में मौजूद रहे उन्होंने शहर सहित जिले भर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगाए गए पुलिस के जवानों ओर अधिकारीयों कोआवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, पुलिस अधीक्षक ने होली त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु ड्यूटी में कर्तव्यस्थ बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी, थाना क्षेत्र के संवदेनशील व व्यस्ततम क्षेत्रों में फिक्स पाईंट व पेट्रोलिंग हेतु अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। थाना क्षेत्र के बदमाश, लड़ाई-झगड़ा करने वालों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुये कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुखौटा पहनकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, हथियार रखकर घूमने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी नागरिकों से होली त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया गया।