जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क: जशपुर जिले की पत्थलगांव एवं बागबाहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ के बड़े खेल का भंडाफोड़ किया है मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लाखों रुपए नकदी एवं लाखों की गाड़ियां भी जबकि गई है, इस संबंध में जशपुर पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना पत्थलगांव और बागबहार की संयुक्त टीम द्वारा जुआ की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही 32 जुआरियों से नगद 5 लाख 35 हज़ार , 26 लाख के लक्जरी वाहन, 2.50 लाख के मोबाइल जप्त किये है,
इस संबंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के द्वारा थाना प्रभारी पत्थलगांव टी आई संतलाल आयाम को सूचना मिली कि बहुत बड़ी संख्या में जुआरियान बागबहार थाना क्षेत्र में बगई झरिया में एकत्र होकर जुआ खेल रहे है, जिस पर थाना पत्थलगांव की टी आई आयाम की टीम तथा थाना बागबहार टी आई जे आर कुर्रे की संयुक्त टीम गठित कर बगई झरिया गांव में रेड कार्यवाही किया गए ।
जहां रात्रि 12 बजे बगई झरिया के कया पंच के नवनिर्मित घर में बहुत छापामार कार्रवाई की गई जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे और जुआ का खेल चल रहा था, पुलिस की रेट में कुल 32 जुआरियों को पकड़ लिया क्या जिनके पास से नगद रकम 5 लाख 35 हज़ार, 5 लक्सरी चारपहिया वाहन तकरीबन 26 लाख, एवं 27 नग मोबाइल जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख थी को बरामद कर जप्त किया गया ।

जप्त वाहनों में 1 स्कॉर्पियो 1 creta कार , 1 बोलेरो , 1 अल्टो कार ,1 मोटरसाइकिल है वही वहीं मामले में जुआरी,रामजीवन राठिया, अरुण राय, सत्यनारायण माहेश्वरी, जोतराम, राहुल गुप्ता, कृपाराम, निरंजन यादव, रामसहाय बलदेव सहाय, आकाश एक्का, दिनेश गुप्ता, अमित कुमार, जागेश्वर यादव, मनिंद्र प्रीत सिंह भाटिया उर्फ राजा सरदार, भरत लाल मकड़ा, राजू गुप्ता, सीबू थापा,प्रेम गुप्ता,रेशम लाल पैकरा, हेमराज सिंह, राज कुमार मंडल, चंद्रशेखर बेहरा, सुशील हरी वंशी, नवनीत तिवारी, सूरज अग्रवाल, ओमप्रकाश मानिकपुरी, रोहित यादव,सारस राम, दीपक बहरा, संतोष बैक, ललित चौहान, सुभाष राम, को पुलिस ने पकड़ा है।
मामले में आरोपियों को पकडने एवं कार्यवाही में टीम – टी आई संतलाल आयाम थाना पत्थलगांव
टी आई जे आर कुर्रे थाना बागबहार
Si ललित नेगी प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र राजपूत
प्रधान आरक्षक भोज साहू प्रधान आरक्षक नसीरुद्दीन अंसारी आरक्षक संतु राम यादव, जयप्रकाश लकड़ा , चन्द्रशेखर बंजारे , राजकुमार बघेल , शंकर बेसरा , विसेश्वर राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।।