Breaking jashpur : रिटायर्ड कर्मचारी के सूने मकान हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल फोन एवं घड़ी बरामद,,,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : सेवानिवृत्त कर्मचारी के सूने मकान का दरवाजा तोड़कर घर से लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल फोन, घड़ी एवं 10 हजार नगदी सहित कुल 46 हजार से अधिक की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, मामला जिले के कुनकुरी थाना का है

घटना के सम्बंध में कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसम्बर 2021 को प्रार्थी रंजीत कुजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी है, ओर उनका घर गिनाबहार में है। 12 दिसम्बर को के दोपहर लगभग 12 बजे अपने घर में ताला में लगाकर अपने खेत की तरफ गया था, घर में कोई नहीं था, उस दौरान उनकी पत्नी लगभग 1ः30 बजे वापस घर में आई तो देखी कि उसके घर अंदर में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था एवं घर के छत के उपर का दरवाजा टूटा हुआ था एवं घर में रखा सामान लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल फोन, घड़ी एवं नगदी रकम रू.10,300 सहित कुल 46,300 रुपये का सामान
अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया था। पीडीत की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है,

वहीं पुलिस ने जाँच के दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना पर आरोपी के जशपुर थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर थाना कुनकुरी द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के संदेही आरोपी विक्की तिर्की को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को उक्त चोरी का अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा बयान के आधार पर आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल फोन एवं घड़ी बरामद किया गया, वहीं आरोपी बे नगदी रकम को खा-पीकर खर्च कर देना बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सी.जी. 14 एम.पी. 3720 को भी जप्त किया।

प्रकरण में पुलिस ने आरोपी विक्की तिर्की उम्र 23 साल निवासी चौरसिया कालोनी जशपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. मानेष्वर साहनी, प्र.आर. कार्तिक भगत, आर.विनोद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Rashifal