जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : नव वर्ष के अवसर पर जिला पुलिस के द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्यटन स्थलों पिकनिक स्पॉट ओं में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने द प्राइम न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष 2022 के अवसर पर जशपुर जिले में स्थित समस्त दर्शनीय स्थल एवं पिकनिक स्पाॅट में राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 200 पुलिस अधि./कर्मचारियों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में कर्तव्यस्थ किया गया है, साथ ही समस्त थाना/चैकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जायेगी। 1 जनवरी को जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्थल देशदेखा, दमेरा, कोमड़ो डेम, शारदाधाम, ढोढ़ीबहार ईब नदी, नीमगांव डेम, कोतेबीरा, कैलाश गुफा, छुरीघाट, किलकिला मंदिर, तमता डेम, घरजियाबथान डेम, खमगड़ा डेम में आम नागरिकों का काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना है, इस हेतु उक्त सभी 17 पिकनिक स्पाॅट पर पाईंट बनाकर लगभग 70 पुलिस अधिकारी/कर्म, 21 फिक्स पाईंट में 65 अधि./कर्म. एवं 24 पेट्रोलिंग पार्टी में 78 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही जिले के रानीदाह जलप्रपात, राजपुरी जलप्रपात, मयाली डेम, कोमड़ो डेम, नीमगांव डेम, तमता डेम, कोतेबिरा, में राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ. की टीम तैनात की गई है। साथ ही जशपुर अनुभाग अंतर्गत 11 फिक्स पाईंट एवं 06 पेट्रोलिंग पार्टी, पत्थलगांव अनुभाग अंतर्गत 03 फिक्स पाईंट एवं 06 पेट्रोलिंग पार्टी, कुनकुरी अनुभाग अंतर्गत 05 फिक्स पाईंट एवं 06 पेट्रोलिंग पार्टी, अनुभाग बगीचा अंतर्गत 02 फिक्स पाईंट एवं 06 पेट्रोलिंग पार्टी को सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई, एवं जिले के डेम/नदी के किनारे स्थित पिकनिक स्पाॅट में राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ. की टीम लगाई गई, नव अवसर को दृष्टिगत रखते हुये शराब पीकर वाहन चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने एवं तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।