जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : बहन की हत्या करने के मामले में सगे भाई को जिले की बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है जमीन के लालच में आकर सगे भाई ने अपनी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी थी दरअसल बहन द्वारा पिता की जमीन के हिसा मांगने पर गुस्से में आकर भाई ने घटना को अंजाम दिया था, जिसे अस्पताल ले जाते वक्त ही मौत हो गई थी,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामप्रसाद बघेल सरपंच चिकनीपानी ने 3 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 अप्रैल की रात्रि लगभग 10 बजे गांव का नरेन्द्र नाग, उसकी बहन मृतिका अंजना नाग एवं पिता तीनों घर में शराब पी रहे थे, शराब पीने के दौरान अंजना नाग अपने भाई नरेन्द्र से बोली कि शराब पीकर मेरे पिता से झगड़ा करते हो, ओर मैं बुजुर्ग पिता को सेवा कर रही हूं, मुझे मेरे पिता के जमीन का हिस्सा चाहिये, इतना कहने पर भाई बहन में विवाद शुरू हो गया और बात बढ़ गई,
इसी दोरान भाई नरेन्द्र नाग ने गुस्से में आ गया और घर में रखे चाकू से से अपनी बहन पर प्राण घातक हमला करते हुए अंजना नाग के बायें कंधा के पास चाकू मार दिया नरेंद्र के हमले से चाकू बहन के शरीर मे जा घुसा जिससे अंजना नाग बेहोश होकर जमीन में गिर गई। घायल अंजना को परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा ईलाज हेतु पत्थलगांव अस्पताल ले जाया जा रहा था उसी दोरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया,
वही में पुलिस ने आरोपी भाई नरेन्द्र नाग के खिलाफ धारा 302 हत्या का मामला दर्ज कर लिया, ओर आरोपी की तलाश शुरू कर दी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नरेन्द्र नाग अपने घर निवास ग्राम लोदाम में है पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी नरेन्द्र नाग उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है,
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, स.उ.नि. रामनाथ राम, आर. अरविन्द साय पैंकरा, आर. सुन्दर साय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।