जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले की तपकरा पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हांसिल की है मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जानकारी के मुताबिक आरोपी ओड़ीसा से अवैध गांजा की तस्करी उत्तर प्रदेश कर रहा था मामले में पुलिस ने एक नई सोल्ड आर्टिका गाड़ी भी जप्त की है, कार में 1 किविंटल से अधिक गांजा जप्त किया है, जप्त किये गए गांजे की कीमत कीमत लगभग 11 लाख से अधिक आंकी गई है,
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लावाकेरा चेकपोस्ट में तैनात पुलिस टीम द्वारा समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीती रात ओडिसा से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली थी, तपकरा पुलिस द्वारा सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया,
कार की जाँच के दोरान गाड़ी के अंदर पीछे सीट में कुल 15 पैकेट में छुपा कर रखे मादक पदार्थ गांजा 111 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 11 लाख 30 हजार का मिला जिसे जप्त कर लिया गया,एव चालक आरोपी आरोपी रविशंकर को हिरासत में लिया गया,
पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि शंकर ओडिसा से गांजे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहा था मामले में पुलिस ने आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी)एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आरोपी रविशंकर उम्र 30 साल निवासी गोपीपुर थाना ज्ञानपर जिला भदोही (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
विवेचना कार्यवाही, आरोपी की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, स.उ.नि. दिलबंधन राम भगत, प्र.आर. सुरेश लकड़ा, आर.रिझन राम भगत, आर. राजेन्द्र रात्रे, आर. संतु राम यादव, आर. प्रवीण का सराहनीय योगदान रहा।