ताजा खबरें

Breaking Jashpur : शंकालु पति ने मिट्टी तेल छिड़क कर पत्नी को किया आग के हवाले,पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। अवैध सम्बन्ध के सन्देह में पत्नी से मारपीट कर आग लगा कर हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बागबहार थाना क्षेत्र के पेमला निवासी श्रीराम राम ने दुलदुला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका दामाद विशेश्वर राम अपनी पत्नी को दूसरों के साथ अवैध संबंध की शंका को लेकर मारपीट करता रहता है। माह अगस्त में विशेश्वर राम द्वारा मारपीट करने से उसके पत्नी अपने मायके आ गई थी। विशेश्वर राम द्वारा अपने पत्नी को लेने ससुराल जाने पर गांव में मीटिंग बैठाकर समझाईस देकर वापस भेजा गया था। दिनांक 10 सितंबर की रात्रि में विशेश्वर राम अपनी पत्नी से ससुराल में मेरा बहुत बेईज्जती कराई हो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर अपनी पत्नी के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी विशेश्वर राम के विरूद्ध थाना दुलदुला में धारा 307 के तहत अपराध,कर आरोपी विशेश्वर राम,32 साल निवासी बांसपतरा टिपनटोली थाना दुलदुला को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म कबूल किये जाने पर उसे गिरफ्तार कर,जेल दाखिल कर दिया गया है।

Advertisements
पत्नी को जलाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी
Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal