जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : पुलिस ने घर खड़े ट्रेक्टर से बैटरी चोरी ख़नर के प्रयास के मामले में एक आरोपी को ग्रमीणों की मदद से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने तलवार सहित अन्य हथियार भ8 जप्त किये है मामले की जानकारी देते हुए जशपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13.11.2021 की रात्रि में प्रार्थी रवि कुमार बैरागी उम्र 27 वर्ष निवासी डड़गांव ने चौकी प्रभारी मनोरा को सूचना दिया कि ग्राम डड़गांव में एक व्यक्ति ग्रामीण के घर के बाहर खड़े टैक्टर वाहन में लगे बैटरी की चोरी करने का प्रयास रहा था, जिसे ग्रामीणों की मदद से पकड़कर रखे हैं,
उक्त व्यक्ति अपने पास रखे हथियारों से ग्रामीणों को डरा-धमका रहा है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी मनोरा हमराह स्टॉफ के तत्काल ग्राम डड़गांव जाकर आरोपी कल्लु खान का अभिरक्षा में लेकर उससे विभिन्न हथियार एवं मोटर सायकल को जप्त कर चौकी लाया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के आरोपी कल्लू खान उम्र 25 वर्ष निवासी तिगरा थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) को दिनांक 13.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, सहा आर. भिखराम, आर.म.आर. अल्पना एक्का का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
