ताजा खबरें

Breaking Jashpur : पिकअप चोरी के आरोपी को झारखंड के गुमला से प्रोडक्शन वारंट पुलिस ने किया गिरफ्तार,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : पिकअप चोरी के मामले में गुमला जेल में बंद आरोपी को पुलिस ने झारखंड राज्य के गुमला से गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जून 2021 के दरम्यानि रात को प्रार्थी रामनिवास अग्रवाल निवासी चिकनीपानी के पीकअप वाहन क्र. सी.जी. 14 एम.ई./6512 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, रिपोर्ट पर थाना बागबहार में  कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान थाना प्रभारी गुमला जिला गुमला (झारखंड) के द्वारा सूचना दिया गया कि थाना गुमला के कांड संख्या 217/2021 धारा 379 भा.द.वि. की विवेचना दौरान थाना बागबहार जिला जशपुर के ग्राम चिकनीपानी से चोरी की गई पीकअप वाहन को गुमला पुलिस के द्वारा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, इस सूचना पर थाना गुमला जाकर विवेचना अधिकारी से संपर्क कर जप्त पीकअप को पहचान कराकर पंचनामा तैयार किया गया है। आरोपी वाहिद शाह निवासी साईंटांगरटोली के द्वारा अपने साथियों के साथ प्रार्थी के पीकअप वाहन को चोरी कर समसुल अंसारी निवासी जाजरो थाना कुडू जिला लोहरदगा के पास बेंच दिये है, उक्त पीकअप वाहन को गुमला पुलिस जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी को थाना बागबहार के प्रकरण में गिरफ्तारी शुमार करने हेतु माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर गुमला जेल से आरोपी वाहिद शाह उम्र 20 वर्ष निवासी साईंटांगरटोली चौकी लोदाम को गुमला जेल से प्राप्त कर पत्थलगांव न्यायालय में पेश कर गिरफ्तारी कर पुनः आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी को गुमला जेल दाखिल किया गया है।
उक्त विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जनक राम कुर्रे, आर.क्र. अरविंद पैंकरा, आर. कमलेष्वर पैंकरा, आर. राजकुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal