नारायणपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गए, इस सम्बंध में में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बगीचा क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय युवती थाना नारायणपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका वर्ष 2018 से ग्राम बालालोगरी थाना नारायणपुर निवासी आशिक तिर्की से मोबाईल फोन के माध्यम से बातचीत होता था , आशिक तिर्की द्वारा उसे प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं कहते हुये रात्रि में उसे अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म किया , इसके बाद भी आरोपी द्वारा लगातार उक्त युवती को फोन कर अपने घर में बुलाकर दुष्कर्म करता था । दिनांक 12.08.2021 को आरोपी ने पीड़िता को अपने घर में बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया , पीड़िता के द्वारा शादी करने बोलने पर आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया । दिनांक 13.08.2021 को आरोपी द्वारा शादी करूंगा कहकर पीड़िता को अपने घर में बुलाया और उसे गंदी – गंदी गाली – गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये घर से भगा दिया । पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में आरोपी आशिक तिर्की के विरूद्ध धारा 376 , 294 , 506 , 323 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर लगातार 04 वर्षों तक दैहिक शोषण दुष्कर्म किया गया । प्रकरण में सूचना दिनांक से आरोपी फरार था । प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की लगातार पता तलाश दौरान घेराबंदी कर आरोपी आशिक तिकी उम्र 23 वर्ष निवासी बालालोंगरी थाना नारायणपुर को दिनांक 18.08.2021 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 19.08.2021 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जगसाय पैकरा , स.उ.नि जयनंदन मार्बल , आर . 59 नंदलाल यादव , आर . 419 अनानियुस टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
