Breaking Jashpur : जमीन के लालची जेठ ने षडयंत्र रच करवा दी थी अपने छोटे भाई की पत्नी की कुंवे में फिकवा कर हत्या, कोतवाली पुलिस ने जेठ को किया गिरफ्तार पढिये वारदात की…….

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सिटी कोतवाली पुलिस ने जमीन के लालची जेठ को गिरफ्तार किया है मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि ग्राम गम्हरिया के मृतिका रीना देवी पति विष्णु प्रसाद उम्र 30 वर्ष को दिनांक 25 नवम्बर को आरोपी बसंत महतो पिता सुरजन राम उम्र 33 वर्ष साकिन बोली याता डुमरी जिला गुमला झारखण्ड ने जशपुर आकर मृतिका के घर में पहुंच कर रात्रि लगभग साढ़े 7 बजे मृतिका कुआ में रीना देवी को उसके घर के पास बने कुंआ में धक्का देकर कुआ के पानी में गिरा दिया और उसकी डूबने से मृत्यु हो गई । घटना कारित करने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे आरोपी बसंत महतो को गिरफ्तार कर दिनांक 4 दिसम्बर को जेल भेजा गया है । प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतिका रीना देवी का पति विष्णु प्रसाद का मृत्यु 2 वर्ष पूर्व हो गया था । मृतिका अपने दो बच्चों व सास के साथ अलग घर में रहती थी मृतिका का जेठ महेश राम ममिलात खाता के पैतृक जमीन को बेचना चाहता था जिसका मृतिका रीना देवी विरोध करती थी । मृतिका ने जमीन का हिस्सा मांगती थी तो उसका जेठ आरोपी महेश राम जमीन देने से मना करता था तथा मारने पीटने की धमकी देता था इसलिए मृतिका ने जमीन बटवार के लिये तहसील कोर्ट में आवेदन महेश राम के विरुद्ध लगाई थी । इससे नाराज होकर महेश राम के सामने बोलता था कि कुछ भी हो जाये मैं जमीन का हिस्सा रीना देवी को नही दूंगा और मैं रीना देवी को रासते से हटाकर जेल जाने के लिए तैयार हूं बोलता था । तथा आरोपी महेश राम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो बताया कि जमीन बटवारा में हिस्सा न देना पड़े इसलिए व अपने साला आरोपी बसंत महतो को बोल कर मृतिका रीना देवी का योजना बनाकर हत्या करवाया था । आरोपी महेश राम पिता स्व . शंकर राम उम्र 38 वर्ष साकिन गम्हरिया थाना व जिला जशपुर को दिनांक 06/01/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे , प्र.आर. मिथलेश यादव , आर नारायण सिंह , युधीष्ठीर यादव , स.आर. जगजीवन यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Rashifal