Breaking Jashpur : अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड सरगना “पिंटू उर्फ कष्णकांत” ने पुलिस के सामने खोले ऐसे राज की आप भी जान कर रह जाएंगे दंग, तस्करी में एम्बुलेंस तक का इस्तेमाल….

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : पत्थलगांव में दशहरे के दिन गांजा से भरी गाड़ी द्वारा हिट एंड रन मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी प्रकरण का मुख्य सरगना पिंटू उर्फ कष्णकांत वैष्य द्वारा गांजा तस्करी मामले में पुलिस की रिमांड में आरोपी के द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई और ऐसे राज खोले गए जिससे गांजा तस्करी को रोक लगाने में पुलिस को काफी मदद मिल रही है पुलिसिया पूछताछ में सरगना द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने एलुमिना के साथ अवैध रूप से कैप्सूल वाहन में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते
आरोपी बालिस्टर जायसवाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर किया है। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी द्वारा कई राज खोले गए आरोपी ने बताया कि 78 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सुन्दरगढ़ से सिंगरौली ले जाया जा रहा था, अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिस्टर जायसवाल को करमडीह में मादक पदार्थ गांजा की खेप दी गई, कैप्सुल वाहन क्र. यू.पी. 64 ए.टी. 4883 में उक्त गांजा सुंदरगढ़, तलसरा, तपकरा, पत्थलगांव, सीतापुर, रघुनाथपुर, अंबिकापुर, सिंगरौली होकर जाने का था, साथ ही कैप्सुल वाहन ओड़िसा से एलुमिना पावडर लेकर एल्युमिनियम प्लांट में रैनूकूट उत्तर प्रदेश ले जा रहा था, आरोपी ट्रक चालक बालिस्टर जायसवाल को 78 किलोग्राम गांजा परिवहन के एवज में 50 हजार रू. नगद मिलने वाला था, इससे पूर्व भी आरोपी बालिस्टर जायसवाल द्वारा मादक पदार्थ गांजा का परिहवन कैप्सूल वाहन से किया जा चुका है, कैप्सूल वाहन की कीमत 30 लाख रू. है, एलुमिना पावडर का वजन लगभग 29.230 टन कीमती 8,29,346 रू. है, सुन्दरगढ़ जशपुर बार्डर में एम्बुलेंस, यात्री वाहन, मालवाहक गाड़ी से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जाती है, वही मामले में पुलिस गांजा तस्करी में जप्त वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। बहर हाल पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर कार्यवाही कर रही है,

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,