ब्रेकिंग जशपुर : मोबाइल चोर को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल भी आरोपी के पास से बरामद, घर मे घुस कर मोबाइल चोरी की घटना को दिया था अंजाम

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क. सिटी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार करने से सफलता हांसिल की है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रार्थी के घर में घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने द प्राइम न्यूज़ 24 को बताया कि प्रार्थी इन्द्र कुमार प्रधान पिता सोमा राम उमा 60 वर्श साकिन डिपाटोली जैन मंदिर के पीछे जशपुर दिनांक 22 नवम्बर 2020 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 20 नवम्बर को इसका लडका योगेश प्रधान अपना रेडमी नाट 8 प्रो मोबाइल जिसमें जीयो कपनी का सीम नबर 7829828807 लगा था को घर के अंदर भाम करीब 6 बजे चार्ज में डालकर नहाने गया था दरवाजा ढप किया हुआ था साकल नही लगा था जो नहाकर वापस आया तो मोबाइल वहां नही था कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में घुसकर 6-7 बजे के मध्य चोरी कर ले गया है मामले में पुलिस ने  रिपोर्ट ने धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय  विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उनैजा खातून , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र सिंह परिहार के निर्देशन में विदेचना दौरान चोरी गये मोबाइल का आईइएमईआई नबंरस . 866566048450954 एवं 866588048450962 का आईइएमईआई सर्च कराया गया जिसमें मोबाइल नवर  9098474211 चलना पाया गया जो विक्की तिकी पिता स्व ० रामे वर तिर्की उम्र 24 वर्ष जाति उरांव साकिन चौरसिया कॉलोनी जशपुर का होना पाये जाने से

आरोपी को मुखबीर सूचना पर से हिरासत लेकर पूछताछ करने और आरोपी ने उक्त मोबाइल को चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी के मोबाईल को पाकेट से निकालकर पेश करने से मोबाइल को बरामद कर जप्ती कि कार्यवाही कि गई है आरोपी के विरूद्व याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 31 जुलाई  को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त आरोपी को पकड़ने में एवं कार्यवाही करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे , सउनि बाघव , आरक्षक शोभनाथ सिंह , दीपक भगत , का सराहनीय योगदान रहा है ।

Rashifal