Breaking Jashpur :  टीआई लक्ष्मण सिंह ध्रुवे पर तलवार से हमला करने वाले लुटेरो को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के मामले में आरोपी को  गिरफ्तार करने पहुँचे थे टीआई,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। सिटी कोतवाली पुलिस ने लूट के आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना के संबंध में जशपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने द प्राइम न्यूज़24 को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23.08.2021 को थाना जशपुर के अप.क. 189/21 धारा 394 , 34 भा.द.वि. की विवेचना एवं आरोपी की पता – तलाश हेतु थाना से निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे द्वारा हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को साथ लेकर ग्राम बेलपहाड़ कदमटोली गये , जहाँ आरोपी जहूर खान के निवास पर जाकर चेक करने पर जहूर खान अपने घर में उपस्थित मिला , जिसे आवाज देकर बाहर बुलाने पर वह लोहे का एक नंगी तलवार हाथ में लेकर घर से बाहर निकला और गिरफ्तारी से बचने के लिये नंगी तलवार को लहराते हुये भागने लगा , जो वहां उपस्थित एक महिला के हाथ कंगन में लगा , जो कंगन टूट गया । आरोपी जहूर खान को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया और आरोपी से लोहे का तलवार रखने के संबंध में वैद्य दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर मांगा गया , जो आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । लोहे का तलवार अवैध रूप से रखने एवं सार्वजनिक जगह में लहराते हुये डराना पाये जाने से आरोपी जहूर खान उम्र 37 वर्ष निवासी बेलपहाड़ कदमटोली के विरूद्ध धारा 25 , 27 आर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गवाहों के समक्ष आरोपी को दिनांक 23.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे , स.उ.नि. हीरालाल बाघव , प्र.आर मनोज कुमार सिंह , आर . शोभनाथ सिंह , आर . पवन पैंकरा , आर . सुनील मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Rashifal