ताजा खबरें

Breaking Jashpur : फिर गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, एलमुनियम कैप्सूल ट्रक में छुपा कर ले जाते 78 किलो गांजा सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उड़ीसा से मध्य प्रदेश जा रहा था गांजा….

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : – जिले की पुलिस उड़ीसा से गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य राज्य में ले जाने वाले आरोपियों सहित जिले में गांजा बेचने वाले आरोपियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है, इसी कड़ी में लगा कि रात चेक पोस्ट पर एक ट्रक से पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है.

Breaking Jashpur :  गांजा बेचती महिला को घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला के पास से 150 ग्राम गांजा बरामद, जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी….

इस संबंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ओड़ीसा सीमां पर पुलिस के लवाकेरा चेक पोस्ट पर एलमुनियम कैप्सूल ट्रक में 78 किलो गांजा की तस्करी करते पकड़ा गया है जिसे ट्रक में छुपा कर ले जाए जा रहा था मामले में एक आरोपी बलिस्टर जयसवाल पिता उमाशंकर जायसवाल उम्र 30 साल ग्राम चितरंगी जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर ट्रक भी जप्त किया गया है, उन्होंने बताया कि उक्त गांजे को सुंदरगढ़ के करमडीह से तस्करी कर सिंगरोली मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा था,

BREAKING NEWS : जिले में आई गांजा तस्करों की शामत,तस्कर के घर से पुलिस ने जब्त किया चार किलो गांजा,माह भर में 15 तस्कर भेजे गए जेल

आपको बता दें जशपुर पुलिस गांजा तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है बीते 1 माह के अंदर पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं 9 प्रकरण दर्ज किए हैं जिसमें 125 किलोग्राम से अधिक गांजा जप्त किया है, जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने गुरुवार को लावाकेरा चेक पोस्ट से एलमुनियम कैप्सूल ट्रक में छुपा कर ले जाते हैं 78 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के कारोबारियों के पसीने छूट चुके हैं नशे के कारोबारी तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए गांजा की तस्करी करने की फिराक में है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से सारे हथकंडे धरे के धरे रह जा रहे हैं।

BREAKING JASHPUR : क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन का झांसा देकर उड़ा लिए 76 हजार,शातिरों के जाल में फँसन मोटर वाइंडिंग मिस्त्री

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोलता समाज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व बंधु मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए,सर्व समाज मंगल भवन के लिए की 50 लाख रूपये की घोषणा,रामचंडी गढ़ फुलझर क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा,,

Rashifal