Breaking Jashpur : छत्तीसगढ़ से ट्रक चोरी कर झारखंड में खपाने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस ने इस तरह धर दबोचा तीनों शातिर चोरों को, 2 माह पूर्व भी ट्रक चोरी कर खफा चुके हैं झारखंड में, नंबर प्लेट पदलकर पुलिस को चकमा देने की फिराक में थे आरोपी, पढ़िए पूरा मामला विस्तार से….

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की लोदाम चौकी पुलिस ने रायगढ़ से चोरी कर झारखंड बेचने ले जाते ट्रक को पकड़ा है मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर रायगढ़ पुलिस के हवाले किया है मामले की जानकारी देते हुए लोदाम चौकी प्रभारी ईश्वर वारले ने द प्राइम न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को रात में पेट्रोलिंग के दौरान झारखंड सीमा के लोदाम में बनाए गए आरटीओ चेक पोस्ट से कुछ दूरी पर ट्रक खड़ा था एवं कुछ लोग उस से उतर कर आरटीओ बैरियर की ओर गए थे जबकि एक व्यक्ति ट्रक के आसपास ही घूम रहा था उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने दो अन्य आरोपियों के बारे में बताया जिन्हें भी पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरटीओ बैरियर के पास ही पकड़ लिया गया,

उन्होंने बताया कि झारखंड के रहने वाले तीनों आरोपी रायगढ़ में डायनेमो बनाने का काम करते हैं, चोरी करने के लिए आरोपियों ने मौका देख कर रायगढ़ के ट्रक सीजी 13 एल 5168 को पहले तो डायरेक्ट कर लिया और बाद में हैंडल लॉक तोड़कर रायगढ़ से ट्रक लेकर फरार हो गए उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के ही लेलूंगा मैं ट्रक का डीजल खत्म हो गया तब इन्होंने अपने किसी साथी से 15 हजार लिए एवं 13 हजार का डीजल भरा कर झारखंड के लातेहार जा रहे थे उन्हें बताएं कि शातिर चोरों ने नंबर प्लेट के ऊपर रेडियम के माध्यम से झारखंड नंबर लिख दिया था ताकि झारखंड में किसी भी तरह की समस्या ना हो, उन्होंने बताया कि आरोपियों 2 महीना पूर्व ही कुसमी शंकरगढ़ के रास्ते रायगढ़ से चोरी कर झारखंड में खफा चुके हैं उन्हें इस ट्रक का सौदा भी इन्होंने कर रखा था,

उन्होंने बताया कि मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तीनों ही झारखंड के रहने वाले हैं जिनमें जोगेंद्र कुमार यादव उम्र 29 साल ग्राम बारी थाना मनिका जिला लातेहार झारखंड वही दूसरा आरोपी मोहम्मद वैश्य अहमद थाना बालूमाथ का रहने वाला है वह तीसरा आरोपी मोहम्मद हसनैन भी इसी गांव का रहने वाला है, फिलहाल लोदाम पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रायगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है।

Rashifal