Breaking jashpur : शादी सामारोह से वापस लौट रहे दंपति का पीछा कर पति के साथ मारपीट कर पत्नी से जंगल मे सामुहिक दुष्कर्म करने वाले 2 नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, नाबालिगों को भेजा गया बाल संप्रेषण गृह,,

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले के बगीचे थाना क्षेत्र में शादी समारोह से घर लौट रहे दंपति के साथ मारपीट कर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल संरक्षण गृह भेज दिया है वही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जैल है,

जशपुर जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण, दी गई सलामी, पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के समस्त शाखाओं का किया निरीक्षण,

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को थाना बगीचा क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह 26 अप्रैल को अपने पति के साथ एक शादी कार्यक्रम में गई थी, शादी समाप्त होने के बाद 28 अप्रैल की सुबह 3 बजे अपने पति के साथ मोटर सायकल से अपने घर बगीचा क्षेत्र में जाने के लिये निकली थी,

Police : पुलिस विभाग के तीन अधिकारी कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने साल श्रीफल देकर किया सम्मानित दी भावभीनी विदाई,

पुलिस के मुताबिक कुछ दूर जाने के बाद पीछे से एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के सवार होकर पीछा करते हुए आये, जब पीड़िता एवं उसका पति जंगल रास्ता के पास पहुंचे थे तभी मुंह में कपड़ा बांधे हुए तीनों लड़कों ने उनका रास्ता रोक लिया, इस दोरान पीड़िता के द्वारा पूछने पर कि आप लोग कौन हो इतने में एक लड़का पीड़िता को पकड़ लिया और अन्य 2 लड़के उसके पति के साथ मारपीट करने लगे इस दौरान मारपीट में पति ने बचाव के लिए एक लड़के को पत्थर उठाकर मारा जिससे उसके सिर में चोंट लगने से वह बेहोष होकर गिर गया एवं उसका पति भी जमीन में गिरकर बेहोष हो गया। वही बचे हुए दोनों लड़कों ने पीड़िता के मुंह को कपड़ा से दबा कर जंगल के भीतर ले जाकर दुष्कर्म किया एवं घटना घटित कर वहां से फरार हो गये।

Breaking jashpur : घर से बिना बताए गुम हुई 17 साल की नाबालिग बालिका को पुलिस की टीम ने हिमाचल प्रदेश से सकुशल किया बरामद, सौंपा परिजनों को,परिजनों को बिना बताए चली गई थी हिमाचल प्रदेश,,,,

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने 30 अप्रैल को थाना बगीचा में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 376(घ) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई थी लगातार आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही थी इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष एवं 17 वर्ष को संरक्षण में लिया गया एवं 1 अन्य आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया।

Good news : पुलिस प्रधान आरक्षक की सतर्कता से वापस माता पिता की गोद में पहुंचा तीन साल का मासूम श्रेयांश,इस तरह घर से निकल कर भटक रहा था शहर की सड़को में,परेशान अभिभावक हो रहे थे हलाकान,बेटे को देखते ही छलक पड़े आंसू

अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष एवं 17 वर्ष को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया, साथ ही आरोपी शुभम टोप्पो उम्र 18 साल निवासी दर्रीपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सकलु राम भगत, प्र.आर. मनोज सिंह, आर. सुधीर मिश्रा, आर. फुलजेंस खलखो का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,