जशपुरनगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : पुलिस विभाग में नौकरी और उधारी के नाम पर लोगों से रूपए वसूल कर,धमकाने की शिकायत पर एसपी विजय अग्रवाल ने दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव तहसील के ग्राम बेलडेगी निवासी हेमंत पैंकरा ने एसपी से शिकायत की थी कि वर्ष 2017—18 में आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान आरक्षक दिलीप भगत और ताराचंद्र मिरेन्द्र ने नौकरी लगवाने का विश्वास दिलाते हुए 3 लाख रूपए ले लिए थे। प्रार्थी के मुताबिक आरक्षकों ने उसका विश्वास हासिल करने के लिए,नौकरी ना मिलने पर,रकम वापसी के लिए दो चेक भी दिया था। लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी हेमंत को पुलिस विभाग में नौकरी नहीं मिल पाई। इस पर जब उसने आरक्षकों से रकम वापस मांगा तो उन्होनें टालमटोल करना शुरू कर दिया।
तकरीबन 3 साल तक अपने रूपए वापस पाने के लिए भटकने के बाद,हेमंत पैंकरा ने जमा पूंजी वापस पाने की उम्मीद में एसपी से शिकायत करते हुए,गुहार लगाई थी। इसी प्रकार एक दूसरे प्रकरण में तपकरा में पदस्थ आरक्षक दीपक बंजारे ने एसपी से शिकायत में बताया है कि दुलदुला थाना में पदस्थ आरक्षक दिगंबर भगत ने उधारी के नाम पर उससे डेढ़ लाख रूपए लिए थे। लेकिन अब उसे लौटा नहीं रहा है। आरक्षक दिगंबर भगत पर फरसाबहार के निवासी मनोज गुप्ता ने भी रूपए लेने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की थी। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने मामले की जांच के बाद दुलदुला में पदस्थ आरक्षक दिगंबर भगत,सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक ताराचंद्र मिरेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।