जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : स्कूल से लौटने के बाद तालाब नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई पुलिस को सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस ने तालाब से शव को बरामद किया, घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है, घटना सिटी कोतवाली के आरा चौकी क्षेत्र की है, पुलिस ने मामले में मर्ग के साथ परिजनों की कार्रवाई कर लिए और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जांच में जुट गई है,
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली के आरा चौकी क्षेत्र में ग्राम बरटोली में बुधवार स्कूल से लौटकर तालाब नहाने गए दो बच्चों 10 और 12 वर्ष के गायत्री सिंह और अनुराग यादव की तालाब नहाने गए थे, जिसके बाद दोनों ही घर नही लोटे जिसके बाद परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की लेकिन बच्चों का कुछ पता नही चला परिजनों ने रात 8 बजे इसकी सूचना आरा चोको को दी, सूचना पर आरा पुलिस भी बच्चों की खोजबीन में लग गई और परिजनों के बताये अनुसार तालाब और आसपास के इलाकों में बच्चों की खोज की भी शुरू हुई,
पुलिस एवं ग्रामीणों के द्वारा तालाब की खोजबीन में बच्चों के शव को तालाब से देर रात बरामद कर लिया गया, मामले में पुलिस ने मार्ग पंचनामा की कार्यवाही कर ली है और शव का पोस्टमार्टम कारवया जा रहा है, वही सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एसडीएम बालेश्वर भगत सहित पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुच गए है,