ताजा खबरें

Breaking Jashpur : चाचा का हत्यारा शराबी भतीजा गिरफ्तार, शराब के नशे में भतीजे ने आपसी विवाद कर लकड़ी डंडा एवं सरिया सब्बल से मारकर चाचा की थी हत्या, पढ़िए हत्या की पूरी कहानी …..

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क: जिले की नारायणपुर पुलिस ने चाचा की हत्या के मामले में शराबी भतीजे को गिरफ्तार किया है,पुलिस के मुताबिक आरोपी भतीजे ने शराब पीकर  विवाद करने लगा और लकड़ी के डंडे एवं लोहे के सरिये से  हत्या कर दी, घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  प्रार्थिया बिन्देष्वरी बाई उम्र 19 वर्ष निवासी बच्छरांव ने दिनांक 06.11.2021 को थाना नारायणपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दीपावली त्यौहार के बाद शाम के समय हड़िया शराब सपरिवार खाना-पीना किये, उसी रात्रि लगभग 12 बजे पिताजी बंधनू राम शराब के नशे में था जो नशे की हालत में भतीजा रथुवा राम से पारिवारिक विवाद को लेकर घर के दरवाजा को धक्का मारते हुये गुस्सा कर रहा था। कुछ देर बाद मृतक बंधनू राम कोरवा द्वारा रथुआ राम के बच्चों को मारपीट करने लगा जिससे दोनों के मध्य विवाद बढ़ गया एवं रथुआ राम द्वारा आक्रोशित होकर घर के अंदर रखा हुआ लकड़ी का डंडा एवं सरिया सब्बल को निकालकर बंधनू राम के सिर, चेहरा एवं शरीर के अन्य भाग में मारकर हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में धारा 302, 201 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान पता-तलाश कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर मेमोरंडम कथन में लकड़ी का डंडा, सरिया सब्बल को पेश करने पर जप्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर प्रकरण के *आरोपी रथुवा राम कोरवा उम्र 32 वर्ष निवासी दाराखरिका कोरवाटोली थाना नारायणपुर* को दिनांक 07.11.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जीवज जांगड़े थाना प्रभारी नारायणपुर, आर. 515 अषोक कंसारी, आर. 102 जीवन मसीह मिंज, आर. जोस्टीन तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से दर्जनों सीसी रोड सह नाली का होगा निर्माण, कीचड़ में आवागमन से लोगों को मिलेगी निजात…..

Rashifal