Breaking Jashpur : चाचा का हत्यारा भतीजा गिरफ्तार, जमीन विवाद को लेकर अपने सगे चाचा को लकड़ी डंडा से मारकर की थी हत्या..पढ़िए पूरा मामला … 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क: जिले की थाना पुलिस ने अपने सगे चाचा की जमीनी विवाद को लेकर हत्या करने के मामले में आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है इस संबंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया इंद्रमुनी बाई निवासी उपरकापा थाना सन्ना दिनांक 05.11.2021 को सिटीकोतवाली जशपुर में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04.11.2021 को इसका भतीजा शत्रुघन कोरवा इनके घर के पास आकर अपने चाचा रूकम साय कोरवा को बोला कि तुम्हारा जमीन ज्यादा है, यहां से घर को हटाओ कहकर लड़ाई-झगड़ा कर विवाद करते हुये मवेशी बांधने वाला लकड़ी डंडा से अपने चाचा रूकम साय कोरवा के सिर पर प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल रूकम साय कोरवा को परिजनों द्वारा ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्ना लाये, डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर जिला अस्पताल जशपुर ईलाज हेतु भर्ती कराये थे, ईलाज दौरान दिनांक 05.11.2021 के प्रातः में रूकम साय कोरवा की मृत्यू हो गई। मृतक के पी.एम. रिपोर्ट में सिर में आई चोंट से मृत्यू होना लेख किया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना जशपुर में बिना नंबरी अपराध 0/21 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर, नंबरी कराने थाना सन्ना लाने पर अप.क्र. 88/21 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान पता-तलाश कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर (आरोपी शत्रुघन कोरवा उम्र 23 वर्ष  निवासी उपरकापा थाना सन्ना ) को दिनांक 06.11.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक बी.एल.साहू थाना प्रभारी सन्ना एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal