जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : बगीचा पुलिस ने 1 शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपित के द्वारा सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक के खाते से चेक के माध्यम से 5 लाख से अधिक की ठगी की थी,
इस संबंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क को जानकारी देते हुए बताया कि हेलारयुस मिंज निवासी-बादुपारा महादेवडाड़ एक वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त प्रधान पाठक हैं जो सेवानिवृत्त होने के बाद विभाग से प्राप्त राशि बैंक खाता में जमा थी तथा बैंक पासबुक तथा चेकबुक को लेकर घुमते थे, उन्होंने बताया कि इसी दौरान आरोपी मनोज कुमार गुप्ता निवासी-बगीचा ने छलपूर्वक हेलारयुस मिंज के चेक क्रमांक 724847, 724863 तथा 724877 को प्राप्त कर लिया था, जब हेलारयुस मिंज का सेवानिवृत्ति की रकम उसके बैंक खाता में समायोजन हुआ था उसी समय आरोपी ने अपने परिचितों जशपुर के खाता में 80,000/-रूपये, सीतापुर के खाता में 80,000/-रूपये तथा बिलासपुर के खाता में 4,10,000/-रूपये का चेक जमा कर उनके खाता के माध्यम से कुल 5,70,000/-रूपये का आहरण कर धोखाधड़ी किया गया है, जब हेलारयुस मिंज के परिजनों ने उसके बैंक खाता से रूपये निकालना चाहे तो पता चला कि हेलारयुस मिंज के खाता में रूपये नहीं हैं जिसकी जानकारी थाना-बगीचा में दिया गया।
मामले में बगीचा पुलिस द्वारा जांच करने पर आरोपी द्वारा छल-कपट कर हेलारयुस के खाता से रूपये आहरण करना पाया गया। हेलारयुस की पुत्री अंजली की रिपोर्ट पर पुलिस ने 420 आरोपी मनोज कुमार गुप्ता निवासी-बगीचा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया, ओर आरोपी मनोज कुमार गुप्ता को बगीचा पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक सकलूराम भगत थाना प्रभारी-बगीचा एवं उनके स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
————–