ताजा खबरें

Breaking Jashpur : घर के कमरे से आ रही बदबू पर जब तोड़ा गया दरवाजा, तो कमरे में इस हालत में मिला युवक,बंद दरवाजे ने इस तरह उलझाया मामला

जशपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। पुलिस को एक बन्द कमरे से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली। सूचना पर जब एसडीओपी आरएस परिहार के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर पंचनामा की कार्रवाई कर,बंद दरवाजे को तोड़ा कर अंदर घुसी तो अंदर का दृश्य देख कर पुलिस अधिकारी के आंखे फ़टी रह गई। कमरे के अंदर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। शव,बुरी तरह से सड़ गल गया था।

mou
मौके पर जांच में जुटे पुलिस अधिकारी

मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त राजकुमार पिता बिसुन राम के रूप में किया गया। बसन्त बिहार मुहल्ले के रहवासियों ने बताया कि मृतक,कमरे में अकेले ही रहा करता था। इस पूरे मामले में पुलिस को कमरे का बाहर से बन्द दरवाजा परेशान कर रहा है।

इसे भी पढ़िए-

वेब-सीरिज ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ के बाद छत्तीसगढ़ में अब मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा की ‘जहांनाबाद’ की भी शूटिग,कांकेर, कवर्धा, राजनांदगांव और रायपुर में होगी ‘जहांनाबाद’ की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी मिलेगा मौका

जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर मृतक बीमारी या अन्य किसी दुर्घटना की वजह से मरा होता तो दरवाजा को अंदर से बन्द होना था। बहरहाल,फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पढ़िए- आरक्षक पर क्यों गिरी निलंबन की गाज

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-principal-constable-suspended-asp-took-action-on-charges-of-indiscipline/

 

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal