जशपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। पुलिस को एक बन्द कमरे से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली। सूचना पर जब एसडीओपी आरएस परिहार के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर पंचनामा की कार्रवाई कर,बंद दरवाजे को तोड़ा कर अंदर घुसी तो अंदर का दृश्य देख कर पुलिस अधिकारी के आंखे फ़टी रह गई। कमरे के अंदर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। शव,बुरी तरह से सड़ गल गया था।
मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त राजकुमार पिता बिसुन राम के रूप में किया गया। बसन्त बिहार मुहल्ले के रहवासियों ने बताया कि मृतक,कमरे में अकेले ही रहा करता था। इस पूरे मामले में पुलिस को कमरे का बाहर से बन्द दरवाजा परेशान कर रहा है।
इसे भी पढ़िए-
जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर मृतक बीमारी या अन्य किसी दुर्घटना की वजह से मरा होता तो दरवाजा को अंदर से बन्द होना था। बहरहाल,फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पढ़िए- आरक्षक पर क्यों गिरी निलंबन की गाज
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-principal-constable-suspended-asp-took-action-on-charges-of-indiscipline/