जशपुर में एक पति को अपनी पत्नी को फोन पर बात करने से मना करने इतना महंगा पड़ गया कि पति की उसकी जान पर बन आई, नाराज पत्नी ने पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, आगा से धड़कते हुए पति के बेटे और पहाड़ियों ने उसकी जान बचाई ओर अस्पताल में भर्ती कराया मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है,
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है, घटना के सम्बंध में कोतवाली के इंचार्ज के,पी, सिंह ने बताया कि पीड़ित के 21 वर्षीय बेटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके पिता ने 2012 में दूसरी शादी बिरसमनी बाई से की थी, जिनकी ओर से 2 बच्चे हैं, प्रार्थिया की सौतली मॉं बिरसमनी बाई आये दिन किसी अन्य व्यक्ति से मोबाईल से बात किया करती थी। जिसे लेकर हमेशा विवाद होता रहता था,
21 जुलाई की रात 9:00 बजे भी सौतेली माँ बिरसमनी बाई किसी से मोबाईल में बात कर रही थी जिसे देखकर उसके पिता ने बिरसमनी बाई को हमेशा फोन में किससे बात करती हो कहकर पूछने लगे जिस पर बिरसमनी बाई नाराज हो गई प्रार्थिया एवं उसकी छोटी बहन को घर के एक कमरे में ले जाकर बंद कर दी,
जिसके बाद बिरसमनी बाई अपने पति को रोज मुझसे मोबाईल से बात करने के संबंध में पूछते रहते हो आज तुम्हें जान से मारकर खत्म कर दूंगी कहकर घर में रखे मोटर सायकल से पेट्रोल निकालकर अपने पति के उपर सड़क दिया और आग लगा दी जिसके बाद वहां से फरार हो गई,
उन्होंने बताया कि प्रार्थिया के पिता जलते हुये प्रार्थिया के कमरे के पास जाकर बाहर से बंद दरवाजे को खोलें इस पूरी घटना को पीड़ित की बेटी खिड़की से देख रही थी जिसके बाद आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाया गया और आग से जलते हुए पीड़ित को बचाया गया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है
प्रार्थना की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया थाना इंचार्ज ने बताया कि प्रकरण की आरोपिया बिरसमनी बाई उम्र 32 साल निवासी डोड़काचौरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपिया को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक किरनेश्वर प्रताप सिंह, स.उ.नि. किशन चौहान, आर. धिरेन्द्र मधुकर, म.आर. पुष्पा कुजूर, म.आर. प्रभा लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।
