Breaking Jashpur : CCTV कैमरा की निगाहों से होगी बगीचा में अपराधीयो पर नजर,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यापारी संघ एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर पुलिस का सहयोग करने एवं अपने प्रतिष्ठानों के साथ सार्वजानिक स्थानों एवं चौक-चौराहा में उच्च गुणवत्ता के CCTV कैमरा लगाने की अपील की गई,

 

बगीचा द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के द्वारा जिला जशपुर के तहसील मुख्यालय बगीचा में क्षेत्र के व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों की स्थानीय विश्राम गृह में बैठक ली गई। उक्त बैठक में बगीचा के प्रमोद गुप्ता, नासिर अली, राजेश अग्रवाल, सुभाश अग्रवाल, आनंद कुजूर, संतोष गुप्ता, ईस्लाम खान, मनोज जायसवाल, नीरज जायसवाल, रामप्रसाद सहित प्रतिष्ठित व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस दोरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा बैठक में उपस्थित व्यवसायीगणों नागरिकों कोCCTV कैमरा की उपयोगिता बताते हुये समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, विभिन्न चौक-चौराहा, स्कूलों, पेट्रोल पंप, ढाबा, शहर के प्रवेश एवं निकास द्वारा पर उच्च गुणवत्ता के CCTV कैमरा लगाने का अनुरोध किया गया। ज्वेलरी शाॅप एवं मोबाईल शाॅप में अनिवार्य रूप से CCTV कैमरा लगाने हेतु कहा गया, इन जगहों में CCTV कैमरा लगाने से अपराधिक तत्व दूर रहते हैं। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित व्यवसायीगणों को पूर्व से मौजूद CCTV कैमरा की क्षमता बढ़ाने को कहा गया जो रात्रि में भी चल सके एवं अधिक क्षमता के डी.वी.आर. हों। व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के अलावा मिलजुलकर सभी चैक/चैराहा एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में 15 दिवस के भीतर उच्च गुणवत्ता के CCTV कैमरा लगाने की सहमति दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित नागरिकों को साईबर क्राॅईम के संबंध में जानकारी दिया गया, साथ ही महिला संबंधी अपराध के संबंध में जानकारी देते हुये बगीचा क्षेत्र में महिलाओं को आगे रखकर झूठी रिपोर्ट थाना में प्रस्तुत करने के संबंध में चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा आने वाले समय में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलित थाना, जागरूकता सभा आयोजित किये जाने की बात कही गई।
बैठक में पुलिस विभाग से थाना प्रभारी उप निरीक्षक सकलू राम भगत, जयसिंह मिर्रे एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Rashifal