
जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बेवा प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने महिला की हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया था। बाग बहार थाना क्षेत्र के छापर जंगल मे मिली महिला की सड़ीगली शव के सम्बंध में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाग बहार पुलिस के मुताबिक अज्ञात शव की पहचान मृतिका के आधार कार्ड से कुकुरभुका निवासी रजनी बाई पति स्व दिलबन्धु 38 के रूप में की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि रोजगार की तलाश में मृतिका बाहर गई थी। वापस आने पर उसके साथ देवेंद्र यादव नाम का एक युवक भी था। 15 दिनों तक,युवक और मृतिका देवेंद्र के साथ ससुराल में रही। ससुर के आपत्ति करने पर,रजनी,देवेंद्र को लेकर मायके चली गई। पुलिस के मुताबिक रजनी,आरोपी देवेंद्र यादव को कहीं आने जाने नहीं देती थी। इससे वह तंग आ कर उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। घटना दिनांक 14 अक्टूबर को देवेंद्र यादव,रजनी के साथ दिल्ली से वापस रायगढ़ पहुँचा। यहां उसने हत्या के इरादे से अपने दो साथी लुकेश्वर और एक अन्य को बुला लिया। मृतका को लेकर बाइक से तीनों आरोपी खाड़ामाचा जंगल पहुँचे और देवेंद्र ने रजनी के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल रजनी की लुकेश्वर ने रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को छापर के जंगल मे फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी देवेंद्र यादव और लुकेश्वर के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
