गुवाहाटी द प्राइम न्यूज़ : असम के डिब्रूगढ़ में मशरूम खाने से 13 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से 22 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है जानकारी के मुताबिक जहरीही मशरूम खाने से 13 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 1 बच्ची भी शामिल है एक साथ 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
इस संबंध में डिब्रूगढ़ असम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक प्रशांत दिहिंगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मशरूम खाने के बाद चराईदेव, डिब्रूगढ़, शिवसागर और तिनसुकिया जिलों के चाय बागान के 35 लोगों को बीते पांच दिनों एएमसीएच में भर्ती कराया गया था,
उन्होंने बताया कि जिनमें से इलाज के दौरान 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत हो चुकी है, आपको बता दें असम में प्रतिवर्ष जहरीले मशरूम खाने से कई लोगों की मौत हो जाती है,