ताजा खबरें

Breaking News :: सड़क ठेकेदार की लापरवाही से हुई दुर्घटना,युवक की हालत गंभीर, गंभीर रूप से घायल युवक को विधायक ने भिजवाया अस्पताल

 

कुनकुरी तपकरा स्टेट हाइवे में ठेकेदार की लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना घट गई .शाम थोड़ी देर पूर्व में रायपुर जाते वक्त संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने दुर्घटना में घायल युवक को कुनकुरी इलाज के भेजा है जहाँ युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि घायल युवक पुलिस का जवान है जो अपनी कार से वापस जशपुर की ओर लौट रहा था और रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया
सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार का सुरक्षा मापदंड का पालन नहीँ किया गया जिसके कारण दुर्घटना घटी. ज्ञात हो कि ठेकेदार के लापरवाही के कारण वर्तमान में सड़क निर्माण का काम बंद है. काम के बंद होने के स्थिति में सड़क में कोई भी सुचना का निशान, डायवर्सन में निशान नहीँ, सुचना पटल नहीँ लगाया गया है, नियमित रूप से सड़क में पानी नहीँ पटाया जा रहा है जिससे दुर्घटना की सम्भावना बढ़ गईं है. ठेकेदार की लापरवाही पर विभाग द्वारा बार बार नोटिस दिया जा रहा है लेकिन उसका कोई भी जवाब ठेकेदार द्वारा नहीँ दिया जा उसकी इसी लापरवाही पर आज एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है

ज्ञात हो कि होली के पूर्व
स्टेट हाइवे चराईडांड से बतौली मार्ग निर्माण के दौरान केराडीह में ठेकेदार की लापरवाही पर चक्का जाम किया था. जो कि विभाग के लिखित पत्र के शर्त पर आखिरकार समाप्त हुआ तब जाकर मार्ग में आवागमन शुरू हुआ।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal