जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : पुलिस नशे के काले कारोबार पर लगातार शिकंजा कसते जा रही है, आए दिन उड़ीसा से होने वाले गांजे की तस्करी के मामले में अब तक पुलिस ने कई लाख का गांजा पकड़ा है वहीं कई अपराधियों को जैल का रास्ता भी दिखाया है,
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-rape-of-a-married-woman-arrested-accused-absconding-in-the-case-was-forced-to-do-the-incident-by-a-married-woman-roaming-outside-the-house-threatened-to-kill-her-if-she-told-anyon/
इस समझ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने द प्राइम न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशा निर्देशन में नशे के कारोबारी पर नकेल कसने के लिए स्पेशल एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है जिसमें जिले के चुनिंदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल किया गया है यह टीम जिले भर में नशे के कारोबारियों पर नजर बनाए रखेगी और कार्रवाई करेगी, उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम द्वारा ओड़ीसा से छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में अवैध गांजे की तस्करी पर यह टीम नजर रखेगी साथी गांजा में संलिप्त अपराधियों की पता तलाश करेगी इसके साथ ही अन्य मादक पदार्थों के कारोबार में भी नजर बनाए रखेंगे
https://theprimenews24.com/crime-woman-arrested-in-human-trafficking-case-was-taking-four-girls-to-delhi-in-the-name-of-getting-work-three-out-of-four-girls-are-minors-after-information-police-caught-woman-from-raigad-bus/
इस टीम में डीएसपी मनीष कुंवर, टी आई सन्तलाल आयाम, टी आई भाष्कर शर्मा, उप निरीक्षक ललित नेगी, प्रधान आरक्षक राजेश कुजुर, भोज कुमार साहू आरक्षक शोमनाथ सिंह रविंद्र पैकरा, पवन कुमार पैकरा एवं शैलेंद्र सिंह शामिल है
