ताजा खबरें

Breaking News : मोटरसाइकिल सहित किराना दुकान में हुई चोरी के मामले का चिल्फी पुलिस ने किया पर्दाफाश, आदतन एवं शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोटरसाइकिल सहित चोरी का सामान बरामद,,,,

मुंगेली : चिल्फी में मोटर साईकल एवं किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मामले में पुलिस ने आदतन एवं शातिर चोर को चिल्फी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है साथ ही चोरी का सामान सहित मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है

मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक चौक चिल्फी में प्रार्थी नरेश कुमार यादव ने 13 एवं 14 अक्टूबर को अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटर साईकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 28 एच 5827 कीमती 50000/- रूपये चोरी करने तथा प्रार्थी राजेन्द्र साहू ने 16 अक्टूबर को उसकी डिंडोरी के किराना दुकान से अज्ञात चोर द्वारा किराना सामान एवं नकदी कीमती 21 हजार रूपये चोरी की रिपोर्ट पर चौकी चिल्फी में धारा 379 भादवि एवं 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया एवं चोरों का पता तलाश शुरू किया गया।

प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से मंडी प्रांगण डिंडोरी में दबिश देकर दुल्लापुर के शातिर चोर धनीराम मरकाम को गिरफ्तार किया एवं सघन पूछताछ करने पर उसके द्वारा मोटरसाईकल एवं किराना दुकान में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से मोटर साईकल क्रमांक सीजी 28 एच 5827 एवं किराना सामान कुल कीमती 59500/- रूपये जप्त कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। आरोपी धनीराम मरकाम पूर्व में भी चोरी के अपराध में सलिंप्त रहा है।

प्रकरण की विवेचना आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी चिल्फी सउनि सुशील बंछोर, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक नमित सिंह, ईश्वर मरावी, गणेश परस्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal