ताजा खबरें

Breaking News : 15 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2008 से हत्या कर फरार था आरोपी नाम पता बदल कर रह रहा था झारखंड में।

Advertisements
Advertisements

जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में 15 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी वर्ष 2008 से हत्या कर फरार था और नाम बदलकर झारखंड के गुमला जिले में रह रहा था,

Advertisements

मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली के प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्र ग्राम छोटा
गलौडा निवासी प्रार्थी दोनातुस मिंज पिता मंगरा मिंज उम्र 45 वर्ष ने आरोपी सजीवन खलखो उर्फ फिसोहा पिता स्व. याकुब खलखो ग्राम चैली टांगरटोली ने मृतिका करलीना खेस की हत्या कर दी थी मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था,

पुलिस ने मृतिका करलीना खेस की हत्या के मामले का चालान 6 मई 2008 को पेश किया था, वहीं आरोपी के लगातार फरार रहने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय जशपुर के द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था,

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 15 साल से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की विशेष टीम गठित की गई जिसे थाना सिटी कोतवाली जशपुर के सहायक उप निरीक्षक ईश्वर वारले, प्रधान प्रधान वितीन राम प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक बंसत खुंटिया, आरक्षक हेमंत कुजूर, आरक्षक शोभनाथ को झारखंड के लिए रवाना किया, ओर स्थायी वारंटी को कड़ी मेहनत व लगन से ग्राम कुटरूंगी थाना डुमरी जिला गुमला झारखंड जाकर उक्त स्थायी वारंटी को पकड़ा गया उक्त वांरटी अपना नाम पता बदल कर चरवाहा का काम कर रहा था जिसे गिरफतार कर थाना जशपुर लाया गया जिसे माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय के न्यायालय जशपुर में आज 20 अक्टूबर को पेश किया गया।

Advertisements

Rashifal