जशपुर,24,सितंबर,2023/कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा द्वारा समय-सीमा के विभागीय प्रकरणों का निराकरण समय पर नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण वर्तमान स्थिति में आपके पास 53 समय-सीमा प्रकरण लंबित हैं। समय-सीमा की बैठक में बार-बार निर्देशित किये जाने के उपरांत भी आपके द्वारा लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा लंबित प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। उक्त कृत्य आपके पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता को प्रदर्शित करता है, जो छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है।उक्त संबंध में आप तीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष जवाब प्रस्तुत करें। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर आपके विरूद्ध नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे।