
मुंगेली : शहर में बीती रात तीन अलग-अलग स्थानों पर चार मोटरसाइकिल में आग लगाकर दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले आरोपियों के विरुद्ध मुंगेली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घण्टो में हिरासत में लिया है जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं जिन पर पुलिस विधि सम्मत कार्रवाही की है, आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल के पेट्रोल पाइप को निकालकर उसी पेट्रोल से आग लगाकर घटना को दिया अंजाम दिया गया था,मामले सिटी कोतवाली क्षेत्र का है,
मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 04.फरवरी.2023 एवं 05. फरवरी 2023 की दरमियानी रात दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन स्थानों में चार मोटरसाइकिलों में आग लगाने की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आमजनों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उक्त के संबंध में प्रार्थी भोजनाम सोनकर द्वारा दाउपारा मुंगेली बिलासपुर रोड में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 28 के 1007 को उसी के पेट्रोल पाइप से पेट्रोल निकालकर आग लगाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 48/2023 धारा 435 भादवी पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार प्रार्थी दिलहरण सोनकर द्वारा नगर पालिका स्कूल के सामने हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 28 बी 0877 को आग लगाने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 49/2023 धारा 435 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं प्रार्थी पंकज पांडे द्वारा पुराना बस स्टैंड श्यामला डेयरी के सामने पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 28 बी 1359 तथा पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 ईडी 1006 को आग लगाने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 51/2023 धारा 435 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना एवं सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन से चार आरोपियों को चिन्हांकित किया गया, जिसमें से दो विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।