जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। पत्थलगांव में दशहरा उत्सव के दिन हुए भीषण हादसे की जांच के लिए जनता कांग्रेस जोगी ने 12 सदस्यी जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी का अध्यक्ष अनोज गुप्ता का बनाया गया है। इनके साथ कमेटी में आशीष उपाध्याय,श्रीमती गायत्री बघेल,जय भगवान अग्रवाल,श्रीमती बबली पैंकरा,नवल राठिया,जफर चिश्ती,विजय शर्मा,हैपी भाटिया,अनिरुद्ध गुप्ता और प्रिंकल दास को शामिल किया गया है। समिति हादसे का कारण और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की पड़ताल कर इस सप्ताह के अंदर,जांच रिपार्ट पार्टी अध्यक्ष को सौपेगी।