Breaking News : नकली पुलिस बनकर ग्रामीणों से लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार।

जशपुर : जिले की कांसाबेल पुलिस ने नकली पुलिस अधिकारी बनकर ग्रामीणों से लूटपाट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी को इज्जत किया है,

 

 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम हथगड़ा रहने वाले राजेश राम नाम के शख्स ने 6 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 दिसंबर को वह अपनी मोटरसाइकिल उसे अपनी मां ओर छोटे भाई को लेकर कुनकुरी के अस्पताल जा रहा था उसने इलाज कराने के लिए अपने पास साढ़े 3 हजार रुपये भी रखे थे, उसी दौरान रास्ते में करीब दिन के 3 बजे के आसपास ग्राम चैटबा में एक टाटा सफारी कार खड़ी थी,

 

जिस कार में से दो व्यक्ति उतरे और हाथ दिखाकर रोके लिए और वे अपने आपको पुलिसवाले बताकर वाहन का कागजात, लायसेंस दिखाओ, शराब पीये हो, नशे में गाड़ी चला रहे हो, काकर जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठाने लगे, अगर नही बैठना है तो 10 हजार रू. चालान पटाओ नही तो जैल चले जाओगे एवं तुम्हारा गाड़ी भी जप्त हो जायेगा, कह कर दबाव डालने लगे, तब पीड़ित ने साडे 3 हजार निकाल कर उन्हें दे दिए,

जिसके बाद वाहन में बैठा व्यक्ति बीर सिंह जो अपने आपको बड़े दरोगा बताया तथा दूसरा फुण्डु गिरी को छोटा दरोगा बताया,ओर डरा धमका कर पीड़त को भगा दिया,

 

 

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिष देकर आरोपी बीर सिंह एवं फुण्डु गिरी को पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी बीर सिंह उम्र 55 साल निवासी गोरिया थाना नारायणपुर एवं फुण्डु गिरी उम्र 54 साल निवासी झेराडीह पखनापारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर लिया है, ओर घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी कार क्र. सी.जी. 14 सी 0108 एवं लूट की गई रकम 1000, 1000 रू. को जप्त कर लिया,

 

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन.एल. राठिया, स.उ.नि. भुनेष्वर भगत, आर. सुरेश एक्का, आर. शरद चंद्र बेहरा, आर. किषुन पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal